लोकसभा चुनाव 2019: हिमाचल में भाजपा के टिकट हुए फाइनल, घोषणा बाकी

लोकसभा चुनाव के लिए हिमाचल प्रदेश के चारों संसदीय क्षेत्रों के टिकट फाइनल हो गए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दो संसदीय क्षेत्रों से इस बार नए उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारे जा रहे हैं। शिमला से मौजूदा सांसद वीरेंद्र कश्यप का टिकट कट गया है। 


इस बार शिमला संसदीय क्षेत्र से सुरेश कश्यप को चुनावी मैदान में उतारा जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक संसदीय बोर्ड ने यह फैसला लिया है। कांगड़ा से मौजूदा सांसद शांता कुमार का टिकट कट गया है।


सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कांगड़ा से इस बार हिमाचल सरकार में मंत्री किश्न कपूर को चुनावी मैदान में उतारा जा रहा है। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से मौजूदा सांसद अनुराग ठाकुर और मंडी से मौजूदा सांसद रामस्वरूप शर्मा का नाम फाइनल है।