मंडी संसदीय क्षेत्र से टिकट को लेकर छिड़ी जंग के बीच पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने सोशल माडिया पर पोस्ट डालकर सियासत गरमा दी है। वीरभद्र सिंह ने सोशल माडिया पर पोस्ट डालते हुए लिखा है, "आप सभी का भरपूर प्यार और समर्थन मुझे सदैव मिला है, यही मेरी जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है।मंडी संसदीय क्षेत्र से जीत सुनिश्चित करने के लिए हम हर चुनौती के लिए तैयार हैं, हमारा लक्ष्य राहुल गांधी जी को देश का प्रधानमंत्री बनाना है।" वीरभद्र सिंह के इस पोस्ट को 198 लोगों ने शेयर किया है जबकि 592 कमेंट्स किए गए हैं। वहीं वीरभद्र के इस पोस्ट से कांग्रेस के साथ-साथ भाजपा में भी खलबली मच गई है।
कयास लगाए जा रहे हैं कि वीरभद्र खुद या उनके परिवार का कोई सदस्य चुनाव लड़ सकता है। वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य को भी चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है। मंडी संसदीय क्षेत्र वीरभद्र सिंह और उनके परिवार की कर्मभूमि रहा है।