सफाई कर्मी की बेटी ने बॉलीवुड में जमाई धाक, श्रद्धा कपूर के साथ दिखेगी शीतल

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के पांवटा की शीतल अब श्रद्धा कपूर की फिल्म छिछोरे में अभिनय करेंगीं।


 रजनीकांत के अलावा प्रीति झिंगयानी और किरण कुमार के साथ भी शीतल अभिनय कर चुकी हैं।इसके अलावा शीतल भोजपुरी वेब सीरीज यूपी वाले भैयाजी.. में लीड रोल में हैं। शीतल के पिता संजय कुमार और मां राणो सफाई कर्मी हैं।